राजस्थान की इस 9 मंजिला इमारत में क्या है खास, देखने के लिए लगती है भीड़
यह बावड़ी राजस्थान के नीमराना का एक अनोखा अजूबा है
इसकी संरचना ऊपर से खुली हुई और नीचे जाते-जाते पतली होती जाती है
इसकी खासियत है कि यह सड़क के समानांतर होते हुए भी 9 मंजिल गहरी है।
इसमें आपको अद्भुत राजपूत कलाकृति देखने को मिलती है
इस बावड़ी का प्रयोग पहले महल की रानियां द्वारा स्नान के लिए किया जाता था
लेकिन अब यह है एक प्राचीन धरोहर के रूप में स्थापित हो चुकी है, जिसका महल से जुड़ने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है।