आप तो जानते ही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दौरे की शुरुआत-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने विश्वकप दौरे की शुरुआत 6 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। जबकि भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत में मैच-
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैच खेलेगी।
वनडे वर्ल्ड कप को लेकर 1 बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान से मचा हड़कंप
लेकिन PCB चेयरमैन के बयान के बाद दर्शकों को अभी भी संशय बना हुआ है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आएगी या नहीं।
PCB चेयरमैन के बयान के अनुसार-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आएगी या नहीं इसका फैसला सरकार को करना था। इसमें PCB बाद में हस्तक्षेप कर सकती है, लेकिन पहला फैसला सरकार का होगा।
पाकिस्तान क्यों कर रहा है भारत आने में आना-कानी:
दरअसल, एशिया कप वर्ष 2023 में पाकिस्तान के द्वारा आयोजित किया जाना था। लेकिन भारतीय सरकार और बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया। जिसके बाद अब एशिया कप खेल अधिकतर मुकाबले श्रीलंका में खेले जा रहे हैं।
बस इसी बात को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यही कारण है कि पाकिस्तान इस तरह की बयानबाजी करता रहता है।
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का बड़ा ऐलान-
इसी मसले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक हाईप्रोफाइल कमेटी का गठन किया है। जो यह फैसला करेगी कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम विश्व कप खेलेगी या फिर नहीं।
इस कमेटी के अध्यक्ष पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को बनाया गया है।कमेटी में कानून मंत्री नाजिर तरार, आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्ला, अंतर प्रांतीय मामलों के मंत्री एहसान मजारी और सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को भी शामिल किया गया है।
आपके अनुसार क्या पाकिस्तान की क्रिकेट टीम विशुकप खेलेगी या नहीं अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।
Please, God, you are so amazing! I don’t think I’ve ever read anything that remotely resembles it. What a relief it is to find someone who has newly conceived opinions regarding this matter. Taking the initiative to launch something is something that is really appreciated. On the internet, there is a significant need for someone who possesses some creative abilities, and this website offers that.
I am sure this paragraph has touched all the internet people, its really really pleasant paragraph on building up new weblog.
hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you