पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी का वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत से जाकर वनडे वर्ल्ड कप खेलना पाकिस्तान की सरकार का अंतिम फैसला होगा और इस बयान से एक बार फिर ICC मुश्किल में पड़ गई है।
आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत आकर वनडे वर्ल्ड कप खेलने के ऊपर सन से बना हुआ था। लेकिन शेड्यूल जारी होने के बाद यह यकीन हो गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आकर वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी।
लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने एक बार फिर ICC को अपने बयान के जरिए मुश्किल में डाल दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ –
उन्होंने कहा कि भारत जाकर वनडे वर्ल्ड कप खेलना या ना खेलना, इसकी अनुमति पाकिस्तान की सरकार द्वारा दी जाएगी।
अहमदाबाद में खेलने पर भी सवाल-
जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद में खेलेगी या नहीं, तो उन्होंने कहा कि पहले तो भारत जाकर खेलना की सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है और एक बार सरकार की अनुमति मिल जाए, तो इसके ऊपर भी फैसला हो जाएगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद में खेलेगी या फिर नहीं।
एशिया कप 2023-
आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होने वाली हैं। इसके मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इस विश्वकप में 4 मैच पाकिस्तान होस्ट करेगा और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। शेड्यूल के अनुसार भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा पाकिस्तान में नहीं।
वैदिक सभ्यता के बारे में सारी जानकारी #N.1 NOTES FOR SSC EXAMS
बस, इसी कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अपनी नाराजगी प्रस्तुत करते हुए भारत में आकर वनडे विश्व कप ना खेलने के ऊपर अड़ा हुआ है। लेकिन अब देखना यह होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड का इस बयान पर क्या असर होने वाला है।
इस पूरे प्रसंग के ऊपर आपकी क्या राय है? नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं।
3 thoughts on “वनडे वर्ल्ड कप को लेकर 1बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान से मचा हड़कंप”