WPL 2023 की शुरुआत एक तरफा मुकाबले से हुई थी, जिसमें मुंबई ने गुजरात को लंबे अंतराल से हराया था। दूसरा मुकाबला भी एकतरफा नजर आया और दिल्ली ने बैंगलोर को 60 रन से करारी शिकस्त दी है।
दिल्ली की शानदार शुरुआत-
दिल्ली की कप्तान लैनिंग और शेफाली ने शुरुआत से ही आक्रमक रुख अपनाया और इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.3 ओवरों में 162 रनों की शानदार साझेदारी की।
शेफाली और लैनिंग का अर्धशतक-
शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों में जबकि लैनिंग ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लैनिंग ने 72 जबकि शेफाली वर्मा ने 84 रन की शानदार पारी खेली। 15वें ओवर में हैदर नाईट ने इन दोनों को चलता किया।
मारिजान कैप और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने भी अंत में जबरदस्त पारियां खेली और टीम का स्कोर 223 रन पहुंचा दिया।
इसके बदले में बैगंलोर की तरफ से स्मृति मंधाना और सोफिया ने टीम को 4 ओवर में 40 रन बनाकर एक अच्छी शुरुआत देने का प्रयास किया हालांकि वे सातवें ओवर में आउट हो गई। इन दोनों का विकेट एलिस कैप्सी ने लिया।
अमेरिका की बाएं हाथ की पेसर तारा नॉरिस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मात्र 29 रन देकर 5 विकेट झटके। इस लीग में 5 विकेट लेने वाली वो पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
96 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी बेंगलौर की टीम को हेदर नाइट और मेगन शूट ने 54 रनों की साझेदारी कर टीम को बुरी हार से तो बचा लिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई और पूरी टीम 163 रन पर ऑल आउट हो गई।
आपके अनुसार क्या बेंगलौर की टीम दोबारा अगले मैच में वापसी कर पाएगी और यह खिताब अपने नाम कर पाएगी? नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।
read more–
सिंधु घाटी की सभ्यता का ART AND CULTURE FOR UPSC AND OTHER EXAMS
for more information-