IPL 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रन से करारी शिकस्त दी है।
मैच का टॉस-
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पद्म पुरस्कार 2023:पद्मश्री पाकर अहमद कादरी ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
लेकिन उनका यह फैसला उनकी ऊपर भारी पड़ता हुआ नजर आया। ऐसा इसलिए क्योंकि कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 204 रन बना लिए।
कोलकाता की बल्लेबाजी-
कोलकाता की तरफ से ओपनर बल्लेबाज गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन बनाए।
शार्दुल ठाकुर का शानदार प्रदर्शन-
लेकिन मैच की कहानी ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने बदली। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इसी बल्लेबाजी के कारण कोलकाता ने 200 का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा 1 विकेट भी उनके नाम रहा।
RCB की बल्लेबाजी-
इसके जवाब में आरसीबी अब कोई भी खिलाड़ी 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। आरसीबी के विकेट लगातार गिरते रहे और खिलाड़ियों के बीच पार्टनरशिप की कमी नजर आई।
इसलिए RCB की टीम मात्र 123 रन ही बना पाई। RCB की टीम मात्र 17.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और 81 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2023 का खिताब जीत पाएगी नीचे कमेंट करके बताएं।
1 thought on “IPL 2023: कोलकाता ने बेंगलुरु को दी करारी शिकस्त, जानिए कारण”