विद्युत जयसवाल की फिल्म Crakk सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। “जीतेगा तो जिएगा” नाम की टैगलाइन इस फिल्म पर फिट होती हुई नजर आ रही है। जैसा कि ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है।
Crakk फिल्म में मौजूद है जबरदस्त एक्शन-
crakk की शुरुआत से ही फिल्म में दर्शको के लिए जबरदस्त एक्शन डाला गया है। विद्युत जयसवाल अपने अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिटनेस कमाल की है और उनके एक्शन सींस भी जबरदस्त होते हैं।
Squid game से मिलती है कहानी-
इस फिल्म में भी Squid game की तरह ही प्रतिभागी एक के बाद एक गेम खेलते हैं और जो जीतता है, वह आगे बढ़ जाता है और जो नहीं जीत पाते हैं वह मारे जाते हैं।
बाकी इस फिल्म की क्या कहानी है और किस प्रकार विद्युत जयसवाल एक गैर कानूनी जगह जिसका नाम मैदान है वहां पर गेम खेलने के लिए फस जाते हैं? यह आपको फिल्म में ही देखने को मिलेगा।
यह फिल्म अपने पहले भाग में दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए नजर आती है, लेकिन इंटरवल के बाद यह फिल्म थोड़ी ओवर एक्टिंग वाली लगती है। विद्युत जयसवाल की मुंबई वाली टपोरी लैंग्वेज भी उन पर ज्यादा सूट नहीं हो रही है।
लेकिन यदि आप अपनी फैमिली के साथ वन टाइम एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म देखना चाहते हैं तो आप जरूर इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं।
यदि आपने यह फिल्म देख ली है तो नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको इसका कौन-सा भाग सबसे अच्छा और कौन-सा भाग सबसे अजीब लगा?