ignou assignment बनाने का सही तरीका क्या है? जिससे आपका असाइनमेंट कभी भी रिजेक्ट नहीं होगा। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
ignou assignment बनाने का सही तरीका क्या है-
1. पहले तो आपको सही प्रश्न पत्र को इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद उसे प्रश्न पत्र में दी गई गाइडलाइंस के अनुसार प्रश्नों का चुनाव करके व क्रमानुसार उनका उत्तर देना होता है।
2.आप इन प्रश्नों का उत्तर ढूंढने के लिए युटुब या अपने विषय से संबंधित किताबों का सहारा ले सकते हैं। इसके बाद सुंदर हैंडराइटिंग में आपको यह असाइनमेंट बना लेना है।
3. इसके बाद असाइनमेंट को अच्छी तरह बांधकर और उसके किनारो पर टेप लगाकर उसे अटैच कर देना है। लेकिन याद रहे की असाइनमेंट के साथ आपको आपकी स्टूडेंट आईडी कार्ड की फोटो कॉपी प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी और फ्रंट पेज होना आवश्यक है।
4. फ्रंट पेज वह पेज होता है जिसमें आपका एनरोलमेंट नंबर और उसके साथ-साथ आपके प्रोग्राम का नाम और कोड भी लिखा होता है। इसी के कारण विद्यार्थी की पहचान हो पाती है और असाइनमेंट का स्टेटस अपडेट हो पता है।
इसके बाद आप अपने स्टडी सेंटर पर जाकर इसे ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। यदि आपका स्टडी सेंटर आपको इसे ऑनलाइन जमा करने की गाइडलाइन देता है तो इसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इग्नू के सेंटर डिस्टेंस एजुकेशन के लिए शनिवार और रविवार के दिन ही खुले रहते हैं। इसलिए आप शनिवार और रविवार को अपने असाइनमेंट अपने स्टडी सेंटर पर जाकर जमा करवा सकते हैं।
ASSIGNMENT DOWNLOAD करे- CLICK HERE
जून 2024 की परीक्षा देने के लिए आप 1 मार्च के बाद कभी भी असाइनमेंट जमा करवा सकते हैं।
यही ignou assignment बनाने का सही तरीका है। यदि आप इस प्रकार अपना ignou assignment बनाकर जमा करवाते हैं, तो आपको निश्चय ही रिजेक्शन का सामना नहीं करना पड़ेगा।
2 thoughts on “क्या है ignou assignment बनाने का सही तरीका, नहीं होगा रिजेक्ट 100% करेगा काम”