अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। उनको बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा जांच के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुरी खबर निकल कर सामने आई थी। इसमें भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। इसके कारण वह बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए।
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के इन दो खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
सूत्रों के अनुसार श्रेयस अय्यर की पुरानी चोट का जख्म उभरकर सामने आया है। जिसके कारण एक बार फिर उनको इंजरी का सामना करना पड़ा है। फिलहाल श्रेयस अय्यर को डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है।
श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने नहीं आए –
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे हैं। श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं। उनका काम टीम को मुश्किल स्थिति में संभालना और आगे बढ़ाना होता है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाजुक स्थिति से गुजरती भारतीय टीम के लिए वो एक बड़ा सहारा बन सकते थे, लेकिन जब वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करने नहीं आए, तो भारतीय फैंस निराश दिखाई दिए।
श्रेयस अय्यर इस टेस्ट मैच में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन अभी वह आगे टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं इस बात को लेकर टीम मैनेजमेंट ने चुप्पी साधी हुई है।
इंजरी-
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की लोअर बैक इंजरी कोई पुरानी चोट नहीं है। उनको यह चोट से लंका के खिलाफ वाइट गेंद सीरीज में लगी थी।
आपको बता दें कि यही कारण था कि नागपुर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाए थे और सूर्य कुमार यादव को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था।
क्या भारतीय टीम यह टेस्ट मैच जीत पाएगी या ऑस्ट्रेलिया इस पर कब्जा कर लेगी? आपका क्या विचार नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं।
1 thought on “अहमदाबाद टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल, जानिए क्या है अपडेट”